यूपी के श्रमिकों को वापस लाने का काम शुरू, हरियाणा में रह रहे उप्र के 2224 मजदूर वापस लाए गए

By भाषा | Updated: April 25, 2020 20:28 IST2020-04-25T20:28:45+5:302020-04-25T20:28:45+5:30

उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का काम शनिवार से शुरू हो गया है। पहली बार में हरियाणा से 2224 श्रमिकों,कामगारों तथा मजदूरों को 82 बसों की मदद से लाया गया है। रविवार तक 11 हजार लोगों को वापस लाया जायेगा ।

2224 workers of Uttar Pradesh were brought back by staying in Haryana | यूपी के श्रमिकों को वापस लाने का काम शुरू, हरियाणा में रह रहे उप्र के 2224 मजदूर वापस लाए गए

यूपी के श्रमिकों को वापस लाने का काम शुरू, हरियाणा में रह रहे उप्र के 2224 मजदूर वापस लाए गए

Highlightsदेश के दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का काम शनिवार से शुरू हो गया है।हरियाणा राज्य से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया, ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के है।

लखनऊ:  देश के दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का काम शनिवार से शुरू हो गया और पहले चरण में 2224 श्रमिकों,कामगारों तथा मजदूरों को 82 बसों की मदद से लाया गया है । रविवार तक 11 हजार लोगों को वापस लाया जायेगा ।

अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिन का पृथक—वास पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये थे ।

उन्होंने बताया कि इसी को अमल में लाते हुये शनिवार को हरियाणा राज्य से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया, ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के है। उन्होंने कहा कि रविवार तक दूसरे प्रदेशों में रह रहे 11 हजार मजदूर वापस आ जायेंगे और इन श्रमिकों को वापस लाने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

इन मजदूरों को 14 दिन तक पृथक—वास में रखा जायेगा । इसके लिये बड़ी संख्या में शेल्टर होम तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये है जहां भोजन एवं शौचालय की सुचारू व्यवस्था की जाएगी । दूसरे प्रदेशों से वापस लायें गये मजदूरों का पृथक—वास समय समाप्त होने के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भी तैयारी करने के निर्देश दिये है । ताकि इन्हे अपने गांव या उसके आसपास ही रोजगार मिल सके । 

Web Title: 2224 workers of Uttar Pradesh were brought back by staying in Haryana

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे