पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ दी कमर, आटा-चावल को लेकर जनता मोहताज

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: April 4, 2023 07:13 PM2023-04-04T19:13:03+5:302023-04-04T19:14:47+5:30

Next

खाद्य और आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान आवश्यक खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण भारी तनाव में है। लोग जरूरी चीजों को खरीदने के लिए भी मोहताज हैं। पाकिस्तान में आटा, चीनी, आलू, प्याज के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं

पाकिस्तान में एक किलो आटा की कीमत 134 रुपया है

एक किलो आलू की कीमत पाकिस्तान में 60 रुपया है

चीनी 110 पाकिस्तानी रुपया प्रति किलो हो गई है।

देसी घी की कीमत आसमान छू रही हैं एक किलो देसी घी पाकिस्तान में 2000 रुपये हो गई है।

वही 1 दर्जन अंडे की कीमत 235 रुपये हो गई है।

प्याज की कीमत 120 रुपये प्रति किलो हो गई है।

चावल की कीमत 350 पाकिस्तानी रुपये हो गई है।