Bangladesh mosque: मस्जिद में छह एयर कंडीशनर में ब्लास्ट, 27 मरे, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2020 04:27 PM2020-09-08T16:27:25+5:302020-09-08T16:27:25+5:30

Next

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके की एक मस्जिद में छह एयर कंडीशनर में करीब-करीब एक साथ हुए विस्फोट में एक और जख्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है, जिसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

बीडीन्यूज24.कॉम की खबर के मुताबिक, ढाका के शेख हसीना जलन एवं प्लास्टिक सर्जरी राष्ट्रीय संस्थान में 30 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। खबर में बताया गया है कि अस्पताल में 10 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

चार सितंबर को नारायनगंज जिले की बैतुल सलात मस्जिद में भूमिगत पाइलपलाइन में गैस का रिसाव होने की वजह से शाम की नमाज़ के वक्त तकरीबन एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट हो गया था। हादसे में सात साल के एक बच्चे समेत 21 लोगों की मौत शनिवार को हुई थी जबकि पांच घायलों ने रविवार को दम तोड़ा था।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को संसद सत्र को संबोधित करते हुए घटना पर शोक जताया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...अल्लाह काश जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे 13 लोगों की जान बख्शे।’’

दमकल के अधिकारियों को संदेह है कि पाइपलाइन से रिसाव के बाद गैस जमा हो गई और स्पार्क होने पर मस्जिद में भूतल पर स्थित सभी छह एयर कंडीशनर फट गए।

दमकल सेवा के सहायक उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा, ‘‘गैस पाइपलाइन मस्जिद के नीचे से होकर गुजर रही है। हमें संदेह है कि उसमें से गैस रिसाव हुआ और खिड़कियां बंद होने के कारण गैस भीतर जमा हो गई। इसी बीच किसी ने एसी या पंखा बंद या चालू किया होगा जिससे स्पार्क हुआ और फिर विस्फोट हो गया।’’

हसीना ने संसद में कहा कि उन्होंने इस घटना के मद्देनजर देशभर की सभी मस्जिदों में दमकल सेवा प्रणाली की समीक्षा के आदेश जारी किए हैं। खबरों के मुताबिक मस्जिद समिति ने हाल में गैर रिसाव की शिकायत दर्ज करवाई थी।

समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने घूस मांगी थी, जो नहीं देने पर उन्होंने इस शिकायत की ओर ध्यान नहीं दिया। हसीना ने कहा कि घटना की अलग जांच के आदेश दिए गए हैं।