Photos: मरने के बाद लाशों के साथ हुए इन हादसों को जान आप रह जाएंगे हैरान

By ललित कुमार | Published: October 3, 2018 03:03 PM2018-10-03T15:03:10+5:302018-10-03T15:03:10+5:30

Next

यह बात साल 2007 की जब एक महिला की मौत डिलीवरी के समय हो गई थी, इसके बाद महिला की डेड बॉडी से उस बच्चे को जन्म दिया गया था। हालांकि इस तरह से जन्मे बच्चें ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते हैं, लेकिन आप इस बात का अंदाज़ भी नहीं लगा सकते की कैसे कोई डेड बॉडी एक बच्चे को जन्म दे सकती है।

अगर फैक्ट्स की बात करें तो जब किसी भी महिला या पुरुष की मौत होती है तो डेड बॉडी के अंदर काफी मात्रा में गैस बनाना शुरू होती है, जिसके बाद महिला की डेड बॉडी बच्चे को जन्म दे सकती है, क्योंकि गैस बनने की वजह से बच्चा शरीर के नीचे की तरह खुद पुश होने लगता है।

मौत होने के बाद कई बार ऐसा लगता है कि नाखून बढ़ रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नही है बल्कि मौत होने के बाद हमारा शरीर धीरे धीरे गलने और सूखने लगता है, जिसकी कारण हमे नाखून बड़े लगने लगते हैं।

मौत होने के बाद शरीर की आंतों में गैस बनने की वजह से कई बार सुजन होने की वजह से जीभ और आँख बाहर निकली आती हैं।

मौत होने के बाद से ही शरीर में मौजूद बैक्टेरिया गैस बनाते हैं, जिसके कारण वोकल मसल पर दबाव पड़ता है और शरीर से आवाज़ आने लगती है।

टॅग्स :अजब गजबweird