1 / 10मार्केट में सेल पर एक ऐसा घर उतारा गया जिसमें सोना ही सोना जड़ा हुआ है। 2 / 10ये आलीशान घर इजराइल के Caesarea शहर में मौजूद है। इस पूरे घर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है। 3 / 10साथ ही इसमें प्राइवेट स्पा और फिटनेस रूम भी है। इसमें इनडोर पूल भी मौजूद है।4 / 10सोने के इस महल के मालिक है मशहूर रूसी बिजनेसमैन वलेरी कोगन (Valery Kogan) वलेरी की कुल संपत्ति 1 खरब 82 अरब 98 करोड़ 62 लाख और 50 हजार आंकी गई है।5 / 10 वलेरी मॉस्को के Domodedovo एयरपोर्ट के को-ओनर हैं। इजराइल के मेडिटेरियन सी के पास बने उनके इस सोने के महल की कीमत और लुक की वजह से लोगों में इसकी चर्चा हो रही है। 6 / 10या घरात पाच मोठे बाथरूम आणि दोन लहान बाथरूम्स आहेत.7 / 10मेडिटेरियन सी के पास बने आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है।8 / 10इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है। 9 / 10इतकं सुंदर बांधकाम आणि रचना तुम्ही याआधी कधीही पाहिली नसेल.10 / 10इसके मालिक हैं वलेरी कोगन जो रूसी व्यवसायी हैं।