1 / 8अनोखे पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आने वाले Vivo Nex हैंडसेट को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है।2 / 8वीवो नेक्स स्मार्टफोन कई खासियतों के लिए जाना जाता है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पॉप-सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम शामिल हैं।3 / 8लॉन्च इवेंट में Vivo ने स्मार्टफोन में मौज़ूद नए कूलिंग सिस्टम की जानकारी दी। दावा किया गया है कि इसकी मदद से फोन लंबे वक्त तक गेम खेलने के बाद भी गर्म नहीं होगा।4 / 8अगर आप Vivo Nex खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपको 44,990 रुपये खर्चने पड़ेंगे। इसकी बिक्री 21 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी।5 / 8स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड 'अल्ट्रा फुलव्यू' डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।6 / 8स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। यह पोर्ट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स और फेस ब्यूटी से लैस है।7 / 8रियर हिस्से पर वीवो नेक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फिल लाइट के साथ आता है।8 / 8Vivo ने अपने नेक्स स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है जो 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।