1 सितंबर से बदलने वाले हैं ये 5 नियम, मोबाइल यूजर्स पर बड़ा असर, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 30, 2021 07:59 PM2021-08-30T19:59:57+5:302021-08-30T19:59:57+5:30

Next

1 सितंबर, 2021 से Disney+ Hotstar, ई-कॉमर्स साइट्स, Google Play Store, Google Drive आदि के नियमों में बदलाव किया जाएगा। Disney+ Hotstar के महंगे प्लान महंगे होने वाले हैं, वहीं ऑनलाइन शॉपिंग महंगी होने वाली है।

पिछले साल के लॉकडाउन ने ऑनलाइन शॉपिंग के महत्व और उपयोग को बढ़ा दिया था। अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है। 1 सितंबर से ई-कॉमर्स के जरिए सामान ऑर्डर करना महंगा हो सकता है।

आईपीएल का दूसरा चरण अगले महीने शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले 1 सितंबर से OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। यूजर्स को अब बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे। उपयोगकर्ताओं को 100 रुपये अधिक का भुगतान करना चाहिए

Google Play Store पर पर्सनल लोन ऐप के नए नियम सितंबर में लागू होंगे। कर्ज के नाम पर कर्जदारों को ठगने या परेशान करने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। भारत में Google Play Store पर शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन ऐप्स पर यह नियम 15 सितंबर से लागू होगा।

Google के नए नियम 1 सितंबर से प्रभावी होंगे। इसमें नकली और भ्रामक सामग्री को बढ़ावा देने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना शामिल होगा। लंबे समय तक निष्क्रिय रहने वाले ऐप्स को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Google डिस्क पर 13 सितंबर को एक नया सुरक्षा अपडेट उपलब्ध होगा. Google पहले ही इसकी घोषणा कर चुका है। इस अपडेट से गूगल ड्राइव की सुरक्षा बढ़ जाएगी। गूगल ने इससे पहले ड्राइव के फाइल शेयरिंग और एडिटिंग फीचर में बदलाव किए थे।