1 / 6वृषभ राशिफल 2024 (ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश प्रसाद शर्मा, उज्जैन)- इस वर्ष 1 मई से देव गुरु बृहस्पति लगन मे गोचर करेंगे। इससे पहले 31 अप्रैल तक द्वादश व्यय भाव में रहेंगे, जबकि केतु पंचम विद्या बुद्धि के भाव में राहु एकादश लाभ भाव में, शनि दशम भाव में गोचर करेंगे।2 / 6व्यवसाय- नौकरी व्यापार में संघर्ष एवं मेहनत अधिक करना पड़ेगी। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा। व्यावसायिक यात्राएं भी होती रहेंगी। परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम के अनुसार सफलता मिलेंगी। 1 मई के बाद नए व्यापार या नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी।3 / 6आर्थिक पक्ष- इस वर्ष वर्ष शनिदेव की कृपा से उत्तम धन लाभ होकर आर्थिक स्तर पर मजबूत रहेंगे। कर्ज के लेनदेन में सावधानी बरतें। 1 जुलाई से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा। नए भूमि भवन वाहन का क्रय करेंगे। अक्टूबर से दिसंबर तक अनेक स्रोतों से आय प्राप्त होगी।4 / 6स्वास्थ्य- प्रथम तिमाही में स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। उसके बाद में स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस वर्ष स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेते रहें। उदर विकार, ब्लड प्रेशर, शुगर की समस्या हो सकती है। दैनिक आहार विहार के साथ दिनचर्या नियमित रखें। योग, प्राणायाम मेडिटेशन, व्यायाम आदि वर्ष भर करें।5 / 6परिवार- प्रथम छमाही में परिवार में मांगलिक कार्य, माता-पिता से मधुर संबंध एवं भाई बहनों से संबंध प्रगाढ़ रहेंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। साथ ही वैचारिक मतभेद भी बढ़ेंगे जो जून से अगस्त तक अशांति और बेचैनी बढ़ा देंगे। इस वर्ष परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वर्ष भर मांगलिक कार्य भी होते रहेंगे।6 / 6धार्मिक उपाय- गौरी शंकर की पूजा करें। मंदिर या घर में ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करें। शुभ अंक- 6 और जिन अंक का जोड़ 6 आते हैं, जैसे 15, 24, 33, 42, 51। शुभ दिन - शुक्रवार। शुभ रंग- सफेद, हल्का नीला, जमुनी। शुभ रत्न- हीरा, ओपल। राशि स्वामी- शुक्र को प्रसन्न करें।