लाइव न्यूज़ :

Vaishno Devi Yatra: शारदीय नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव की धूम

By संदीप दाहिमा | Published: October 18, 2023 4:58 PM

Open in App
1 / 5
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों बुधवार को यह जानकारी दी। जम्मू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर को नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। यह उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। (फाइल फोटो)
2 / 5
श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नवरात्र उत्सव के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन कर चुके हैं।’’ उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन यानी रविवार को 45 हजार, दूसरे दिन 41,164 और तीसरे दिन 41,523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक 78 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 11.95 लाख श्रद्धालु जून में पहुंचे थे और सबसे कम 4.14 लाख ने फरवरी में मत्था टेका। (फाइल फोटो)
3 / 5
अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भवन तक जाने के मौजूदा रास्ते से 20 फुट की ऊंचाई पर तैयार किये गये ‘स्काईवॉक’ से भी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि यह ‘स्काईवॉक’ सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि यहां पर लकड़ी का फर्श, 150 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था वाला एक प्रतीक्षालय, एलईडी टीवी, विश्राम कक्ष और दो आपातकालीन निकास की व्यवस्था है। (फाइल फोटो)
4 / 5
अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक समृद्ध अनुभव कराने के लिए ‘स्काईवॉक’ के प्रवेश द्वार को ‘नव दुर्गा’ के कलात्मक रूप से अलंकृत चित्रण के साथ डिजाइन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्निर्मित ‘पार्वती भवन’ में 1,500 डिजिटल लॉकर, एक प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गई है। उन्होंने बताया कि पार्वती भवन में सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं और इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु लाभांवित होंगे। (फाइल फोटो)
5 / 5
दिल्ली निवासी विजय शर्मा ने कहा, ‘‘मैं नौ साल के बाद माता के दर्शन के लिए आया हूं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर किये गये बदलाव को देखकर काफी आश्चर्यचकित हूं।’’ कटरा में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रामलीला, अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता, भागवत कथा, प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, ‘‘माता की कहानी’’ बताने वाला लेजर शो, कुश्ती प्रतियोगिता, ‘‘हास्य व्यंग’’ और दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला एक कार्यक्रम शामिल है। (फाइल फोटो)
टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरशारदीय नवरात्रिनवरात्रिनवरात्री महत्वदशहरा (विजयादशमी)हिंदू त्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठNavratri: नवरात्र के पावन महाअष्टमी के दिन करें मां महागौरी की आराधना, मां धन-वैभव एवं सुख-शांति की अधिष्ठात्री देवी हैं, जानिए देवी मां की दिव्य कथा

पूजा पाठChaitra Navratri Kanya Pujan 2024: नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान, न करें ये गलतियां

पूजा पाठHanuman Jayanti 2024 Date: हनुमान जयंती कब है? जानें सही तारीख से लेकर शुभ मुहूर्त, मंत्र और महत्व

पूजा पाठNavratri: मां कालरात्रि की आराधना भक्तों के लिए कवच का कार्य करती है, नवरात्र के सातवें दिन कैसे करते हैं मां की पूजा, जानिए यहां

पूजा पाठKamada Ekadashi 2024 Date: कामदा एकादशी व्रत है? जानें व्रत विधि, शुभ मुहूर्त, पारण का समय

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 16 April 2024: जानिए आज किन राशियों पर ग्रह-नक्षत्र हैं मेहरबान, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

पूजा पाठआज का पंचांग 16 अप्रैल 2024: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 15 April 2024: आज वृषभ, मीन और कन्या समेत ये 6 राशिवाले रहें सावधान, आर्थिक पक्ष रहेगा कमजोर

पूजा पाठसाप्ताहिक राशिफल (15 से 21 अप्रैल 2024): इस हफ्ते कार्य-व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की, धनागमन के शुभ संकेत

पूजा पाठआज का पंचांग 15 अप्रैल 2024: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय