Sharad Purnima 2018: आज से शुरू हो रही है शरद पूर्णिमा, हिंदुओं, बौद्धों, जैनों सभी के लिए पवित्र है ये दिन, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

By ललित कुमार | Published: October 23, 2018 10:26 AM2018-10-23T10:26:37+5:302018-10-23T10:26:37+5:30

Next

आश्विन महीने में आने वाली पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन चाँद अपनी 16 कलाओं के साथ चमता है और कहा जाता है कि आज ही के दिन चंद्रमा अमृत की बारिश करता है। कोजागिरी पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा की शुरुआत 23 अक्टूबर यानि आज रात 10.36 बजे से 24 अक्टूबर को रात 10:14 बजे खत्म होगी।

कोजागिरी पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है।

कहते है कि शरद पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आते हैं।

जो लोग इस दिन रातभर जागरण करते वक़्त माता लक्ष्मी की अराधना करते हैं उन पर माता अपनी दृष्टि रखती हैं।

इस दिन प्रसाद के तौर पर खीर बनाई जाती है और खीर बना कर रातभर खुले आसमान के नीचे रख दें और सुबह इसी खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। कहते है कि रातभर खीर को खुले आसमान के नीचे रखने से यह अमृत हो जाती है।

इस दिन लक्ष्मीनारायण की पूजा करते वक़्त घी का दीपक जलाये और लक्ष्मी और इंद्र की अराधना करें। इस दिन आप ब्राह्मणों को खीर का भोजन भी करा सकते हैं।