1 / 7शनि के इस राशि परिवर्तन के बाद अगर आपकी राशि पर भी साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव पड़ने जा रहा है, तो इन आसान तरीकों से आप शनि देव को खुश कर सकते हैं।2 / 7अगर आप साढ़ेसाती से परेशान हैं तो 1-14 मुखी रुद्राक्ष माला आपको धारण करनी चाहिए। इससे शनिदेव के प्रकोप से राहत मिलेगी। साथ ही इस अवधि में रोज शनिदेव के चरणों का भी दर्शन कीजिए।3 / 7अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो अभी ही नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दें। साथ ही गुरुवार के दिन गाय को आटे के पेड़े पर हल्दी लगाकर खिलाएं। गुड़ और चने की दाल भी खिलाएं। इससे शनि देव के प्रकोप से राहत मिलेगी।4 / 7 नौकरी में परेशानी आ रही है तो भी प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ की शुरुआत शनिवार से ही करें और शुक्रवार को उसका समापन करें5 / 7 विवाह में परेशानी आ रही है तो गणपति, लक्ष्मी, भैरव और हनुमान जी की अराधना करें। ऐसा करने से शनि दोष खत्म होता है और शादी के योग बनते लगते हैं।6 / 7शनि ग्रह को शांत करने के लिए शनिवार को सरसों के तेल का दान करें। साथ ही हनुमान स्रोत, हनुमान मंत्र, हनुमानाष्टक का पाठ भी करें।7 / 7इन कुछ उपायों से आपके ऊपर शनि देव अपनी कृपा बरसाएंगे