1 / 7दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आया, इसलिए ईद-उल-फित्र का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा तथा सोमवार को 30वां और आखिरी रोज़ा होगा। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश,, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है।” 2 / 73 / 7पिछले दो साल से लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था और लोगों को अपने घरों पर ईद मनानी पड़ी। कोई भी कहीं नहीं जा सकता था। लोगों के जीवन में कितने बदलाव आए हैं। इस साल सभी के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है।4 / 7ईद पर विशेष पोशाक पहनी जाती है, जो कुर्ता-पायजामा, सलवार-कमीज है। हम जूते या चप्पल खरीदते हैं।5 / 7ईद के लिए विशेष खाद्य पदार्थ बनाते हैं। तरह-तरह की सेवइयां खरीदते हैं।6 / 7खजूर, सूखे मेवे, सेवई और अन्य चीजें बाजार में बिक रही हैं। जामा मस्जिद बाजार में सेवई की दुकान के एक दुकानदार उमेज़ जावेद खान ने कहा, 'हम सेवई बेच रहे हैं। बाजार दो साल से बंद थे लेकिन इस साल बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आए हैं। मैंने इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी।'7 / 7ईद की तैयारी अच्छी चल रही है। (सभी फोटोः ani)