1 / 6हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी के व्रत का बड़ा महत्त्व होता है, इस बार देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। (फोटो- फाइल फोटो)2 / 6देवशयनी एकादशी को हरिशयनी, पद्मनाभा एकादशी और आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। (फोटो- फाइल फोटो)3 / 6देवशयनी एकादशी को तुलसी के ये उपाय करने बेहद शुभ माने जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6इस दिन आप भोग में तुलसी का दल मिला लें इससे आपको आर्थिक लाभ होता है। (फोटो- फाइल फोटो)5 / 6इसके साथ ही देवशयनी एकादशी को तुलसी की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए ऐसा करने के घर में कलेश आदि से छुटकारा मिलता है। (फोटो- फाइल फोटो)6 / 6देवशयनी एकादशी को तुलसी माँ को लाल चुनरी चढ़ाने से रुके हुए वैवाहिक कार्य जल्द पूर्ण होते हैं। (फोटो- फाइल फोटो)