1 / 9वैलेंटाइंस वीक का पांचवां दिन यानी 11 फरवरी को 'प्रॉमिस डे' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे से किए गए प्यार के चंद वादे रिश्ते की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से कोई वादा करना चाहते हैं तो उन्हें भेजें ये प्रॉमिस डे के खूबसूरत मैसेज और कोट्स।2 / 9वादा किया हैं तो निभाएंगे, बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे3 / 9हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे, कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे, ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे4 / 9वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे, जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे5 / 9वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको, दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं6 / 9ये वादा हैं हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गए तुम हम भूल कर कहीं, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा7 / 9तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ, बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…8 / 9ये Promise है हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गये तुम हमें भूल कर, ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा…9 / 9क़सम हैं इस दिल की, क़सम हैं इस साँसों की, क़सम हैं इस प्यार की, के तुझे हर पल, में बहुत प्यार करूँगा..