1 / 9फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक आता है। 7 फरवरी से शुरू होकर यह वीक 14 फरवरी तक चलता है। 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है इस दिन पार्टनर एक दूसरे को किस देकर अपनी जिंदगी में उनका महत्व दर्शाते हैं।2 / 9मेरे प्यार का अफसाना भी है , इसमें प्यार का खज़ाना भी है।, इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना , और आज तो माँगने का बहाना भी है…3 / 9बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है , तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है , लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम , कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है4 / 9तेरे होंठो चुमा तो अहसास हुआ, सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है, प्यास बुझाने के लिए5 / 9चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली… सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस….6 / 9होती नहीं मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है, कद्र जिनकी दिल में होती है…7 / 9चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख़्वाहिश है , बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है8 / 9एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे बदले में UP Bihar लेइ ले …9 / 9होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से ये कहकर कि हम शराब छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेगा….