1 / 7आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा , खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा , भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा। 2 / 7मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूंं तुझसे अपनी जान मांगता हूं तू सो जाएगी मोबाइल आफ करके इसलिए एक गुड नाइट किस उधार मांगता हूं।3 / 7किस किस की महफिल में, किस किस ने किस किस को किस किया, एक वो है जिसने हर मिस को किस किया, एक आप है जिसने हर किस मिस किया. हैप्पी किस डे|4 / 7काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए, देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए|5 / 7डर से जादा तेरे करीब आने को जी करता है, तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |6 / 7है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो , करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो , चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो , रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।7 / 7आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं, सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं, बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे, उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं. हैप्पी किस डे