1 / 9वैलेंटाइन वीक का छठा दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Happy Hug Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर को हग करके लोग अपने दिल की बात को बयां करते हैं।2 / 9अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।3 / 9देखना कैसे पिघलते जाओगे, जब मिरी आग़ोश में तुम आओगे4 / 9आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में मारुँगा, अब हाथ तिरी ख़ातिर फैलाऊँ तो कुछ कहना5 / 9लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…6 / 9इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी, मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी7 / 9कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार, मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा यार…8 / 9आ गले लग जा मेरे यार, दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार9 / 9मौका भी है मौसम भी.! हुस्न तेरा बेताब भी है.!! आ करीब सीने से लगा ले.! गले मिल सारे गम भुला ले.!!