1 / 8देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे, जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ, बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |2 / 8एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |3 / 8कोई कहे इससे जादू की झप्पी … कोई कहे इसे प्यार … मौका खूबसूरत है … आ गले लग जा मेरे यार4 / 8मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।5 / 8बातों – बातों में दिल ले जाते हो … देखते हो इस तरह जान ले जाते हो … अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो … लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।6 / 8लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…7 / 8हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…8 / 8अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।