1 / 9वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (CHOCOLATE DAY) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं, जो आपके चॉकलेट डे को और भी रोमांटिक बना देंगी। 2 / 9एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है! इससे तो अच्छा है की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें3 / 9चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने, चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है4 / 9किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है 5 / 9खूब सारा प्यार, और चॉकलेट की मिठास, आपके जीवन में भी मिठास भर जाये।6 / 9ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे7 / 9देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ, मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी8 / 9मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा, मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी9 / 9हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम