बंगाल मिशन पर अमित शाह, मरनेवाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मिले, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 5, 2020 02:15 PM2020-11-05T14:15:05+5:302020-11-05T16:45:59+5:30

Next

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।

राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया। क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं। हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। हम पश्चिम बंगाल में अगली सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएंगे।’’ शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों और हत्याओं को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की।

प.बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार का दमन चक्र BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है। मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है। आने वाले दिनों में यहां BJP की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे की शुरुआत की।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से बुधवार रात मुलाकात की। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पताशपुर में मदन घोराई को अपहरण के मामले में 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और 13 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह ने घोराई के परिवार से कोलकाता हवाई अड्डे पर मुलाकात की। भाजपा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और दूसरी बार घोराई के पोस्टमार्टम की मांग करने के बाद राज्य सरकार परिवार के प्रति उदासीनता बरत रही है।

शाह ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की। मैं इस बहादुर परिवार के सामने नतमस्तक हूं। पश्चिम बंगाल में दमन और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा हमेशा ऋणी रहेगी।’’