WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग शुरू, अब WhatsApp Web में आ रहा है ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट

By स्वाति सिंह | Published: December 17, 2020 03:40 PM2020-12-17T15:40:12+5:302020-12-17T15:40:12+5:30

Next

व्हाट्सएप के मोबाइल वर्जन में फीचर्स अब धीरे-धीरे व्हाट्सएप वेब पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। व्हाट्सएप अब वेब पर वीडियो और ऑडियो कॉल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

WABetainfo के अनुसार, व्हाट्सएप बीटा उपयोगकर्ताओं को वर्तमान में व्हाट्सएप वेब में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की पेशकश की जाती है। फिलहाल इसका परीक्षण किया जा रहा है।

यानि आने अले दिनों में सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप वेब से वीडियो और ऑडियो कॉल उपलब्ध होंगे।

व्हाट्सएप ने इन सुविधाओं को कम संख्या में लोगों को परीक्षण के लिए उपलब्ध कराया है। व्हाट्सएप वेब से वीडियो कॉल करने के विकल्प के कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल हो गए हैं

कॉल आने पर WhatsApp Web में एक नया विंडो पॉप अप होगा जहां से यूजर्स कॉल को ऐक्सेप्ट या रिजेक्ट कर पाएंगे

इसी तरह WhatsApp Web से कॉल करने के लिए भी एक पॉप अप मिलेगा जहां कॉलिंग के ऑप्शन्स दिए जाएंगे। दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म की तरह यहां भी यूजर्स को वीडियो ऑफ, वॉयस म्यूट और रिजेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp Web में कॉलिंग के दौरान यूजर्स मेन वॉट्सऐप इंटरफेस पर चैटिंग करना जारी रख सकेंगे

अगर आप WhatsApp beta टेस्टर हैं तो ये फीचर यूज कर पाएंगे। अगर नहीं हैं तो आपको इस फीचर WhatsApp वेब के फाइनल बिल्ड में आने तक का इंतजार करना होगा। ये भी क्लियर नहीं है कि इसमें ग्रुप कॉलिंग का फीचर मिलेगा या नहीं।