पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच कर गुफा में ध्यान में हुए लीन, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2019 04:05 PM2019-05-18T16:05:49+5:302019-05-18T16:06:41+5:30

Next

लोकसभा चुनाव प्रचार की आपाधापी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ पहुंचे। पीएम मोदी केदारनाथ के बाद रविवार को बद्रीनाथ जाएंगे।

पीएम मोदी पांच साल में चौथी बार केदारनाथ पहुंचे हैं। केदार धान के दर्शन के बाद पीएम मोदी मंदिर से 12,250 फीट की ऊंचाई पर साधना के लिए एक पवित्र गुफा में पहुंचे।

गुफा में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ध्यान में लीन हो गये। मंदिर से गुफा तक पीएम मोदी लंबी चढ़ाई करते हुए पहुंचे। इस दौरान गुफा के बाहत तक सुरक्षा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

पीएम मोदी शनिवार (18 मई) सुबह करीब 9.30 बजे केदारनाथ पहुंचे। पीएम गढ़वाली पोशाक में और पहाड़ी टोपी पहने हुए केदारनाथ पहुंचे और सबसे पहले मंदिर में जाकर रूद्राभिषेक किया।

पूजा के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में विकास कार्यों का भी जायजा लिया और अधिकारियों से इस बारे में बात की। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएम के केदारनाथ दौरे को देखते हुए पहले ही सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी।

पीएम मोदी जिस गुफा में ध्यान के लिए रूके हैं, वहां केदारनाथ मंदिर की ओर का दृश्य बेहद भव्य और मनमोहक है।

पीएम मोदी ने इससे पहले हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने के दौरान कुछ तस्वीरें भी खींची और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह तस्वीर इन्हीं में से एक है।