पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम से केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: April 25, 2023 03:09 PM2023-04-25T15:09:30+5:302023-04-25T15:11:23+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह 11:10 बजे तिरुवनंतपुरम से केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। (फोटो: ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल आए हुए हैं। यहां पहुंचने पर रोड शो करके लोगों का अभिवादन भी किया। (फोटो: ट्विटर)

तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के लिए ट्रेन जब रवाना हुई तो पीएम मोदी ने इसमें यात्रा कर रहे बच्चों के साथ बातचीत की। (फोटो: ट्विटर)

पीएम मोदी से मिलकर बच्चे खासे उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों ने मोदी को खुद से बनाई हुई पेंटिंग और वंदे भारत ट्रेन के स्केच दिखाए। (फोटो: ट्विटर)

ये ट्रेन 11 जिलों में चलेगी। इनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। (फोटो: ट्विटर)

इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित थे। (फोटो: ट्विटर)

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। (फोटो: ट्विटर)