1 / 11''संतान भगवान का प्रसाद होती हैं. कम से कम 5 बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं.'' सुरेन्द्र सिंह, विधायक, बीजेपी2 / 11'पुरुष और महिलाएं खुलकर बातचीत करते हैं इसलिए रेप होते हैं.' ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल3 / 11'बलात्कार पाश्चात्य सभ्यता का दुष्प्रभाव है और इसलिए शहरी इलाकों में ज्यादा होता है.' मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख4 / 11''बलात्कार विरोधी कानून गलत है, लड़कों के गलतियाँ हो जाती हैं.'' मुलायम सिंह यादव5 / 11''मेरे ख्याल से फास्टफूड खाने से बलात्कार की घटनाएं बढ़ती हैं. चाउमीन खाने से शरीर के हार्मोन्स में असंतुलन पैदा होता है. इसी वजह से इस तरह के कार्य करने का मन होता है.'' जितेन्द्र छत्तर, खाप पंचायत नेता, हरियाणा6 / 11''हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर हिंदू महिला को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए.' साक्षी महाराज, सांसद, बीजेपी7 / 11''हमारे किसी भी पूर्वज ने बंदर को इंसान में बदलते नहीं देखा. डार्विन का सिद्धांत स्कूल और कॉलेज में नहीं पढ़ाना चाहिए.'' सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री, एचआरडी मिनिस्ट्री8 / 11''गाय ऑक्सीजन देती है'' वासुदेव देवनानी, शिक्षा मंत्री, राजस्थान9 / 11'वर्जिन शब्द का डिक्शनरी में अर्थ है कन्या, कुंवारी, पुण्यभूमि.' मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार10 / 11'सरकारी नौकरी के पीछे मत भागो, गाय चराकर और पान की दुकान खोलकर कमाओ.' बिप्लब देव, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा11 / 11''गे होना हिंदुत्व के खिलाफ है. इसका जल्द इलाज करना जरूरी है.'' सुब्रमण्यम स्वामी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी