1 / 7पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दे रही हैं। 2 / 7राबी पीरजादा ने फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है।3 / 7जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है। 4 / 7इस ट्वीट के साथ रबी पीरजादा ने जो अपनी तस्वीर शेयर की है, उसमें वह विस्फोटकों से भरी जैकेट पहने 'फिदायीन' लुक में नजर आ रही है। 5 / 7पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा ने ट्वीट कर लिखा, #ModiHitler i just wish huh #kashmirkibeti। 6 / 7राबी पीरजादा अपनी इस तस्वीर को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं।7 / 7भारतीय यूजर उनका मजाक बना रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि ऐसा लग है मानो राबी पीरजादा कराची फैशन वीक के लिए तैयार हो रही हैं।