Pulwama attack: आज ही के दिन CRPF के 40 जवान हुए थे एक साथ शहीद, तस्वीरें बयां करती हैं ये खौफनाक मंजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 11:35 AM2020-02-14T11:35:14+5:302020-02-14T11:35:14+5:30

Next

आज से ठीक एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को जहां देश एक तरफ वैलेंटाइन डे मना रहा था। वहीं, दूसरी तरफ कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 2500 जवानों को लेकर सीआरपीएफ की 78 बसें जा रही थीं। बसों में बैठे जवान बिना किसी अनहोनी की आशंका के आपस में बात-चीत कर रहे थे, तो कोई फोन पर अपने परिवार के लोगों से बात कर रहे थे।लेकिन, तभी सड़क के दूसरी तरफ से जैश-ए- मोहम्मद आतंकियों की एक कार आई और उस कार ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले में जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी।

विस्फोटक से भरे इस गाड़ी के बसों से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में एक बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में देश की सेवा में लगे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में जवानों की मौत से देश भर के लोगों की भावनाएं आहत हुई।

इस घटना के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताते हुए बदले की कार्रवाई की धमकी दी और पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया, जिसमे करीब 300 आतंकवादी मार गिराने का भी दावा किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा । प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि । वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘ मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं । अपनी मातृभूमि की सम्प्रभुता और अखंडता के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे बहादूर जवानों और उनके परिवारों के प्रति भारत हमेशा आभारी रहेगा।’’

पुलवामा हमले के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कई सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें इस सवालों को पूछना चाहिए।' राहुल गांधी ने पुलवामा को लेकर तीन सवाल उठाए हैं। वो इस प्रकार है..., पहला सवाल-  ' हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?'। दूसरा सवाल- हमले को लेकर हुई जांच का क्या परिणाम निकला?'। तीसरा सवाल- सुरक्षा में चूक के लिए बीजेपी की सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?।'