Mumbai Fire: मुंबई के कुर्ला स्क्रैप कपाउंड, रघुवंशी मिल और नरीमन प्वाइंट के पास बैंक में लगी आग, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 25, 2020 03:35 PM2020-06-25T15:35:32+5:302020-06-25T16:09:36+5:30

Next

मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित रघुवंशी मिल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं। घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

लेवल - 3 की आग बतायी जा रही है। लोअर परेल इलाके में स्थित रघुवंशी मिल में पी 2 बिल्डिंग में आग लगी है। आग इमारत की पहली मंजिल तक फैल चुकी है। 

इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है क्‍योंकि निजी कार्यालय बंद था। एहतियातन पास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया था।

दक्षिण मुम्बई में नरीमन प्वाइंट के पास ‘बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत’ के कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक जॉली मेकर चैंम्बर 2 की 15 मंजिला इमारत में भूतल पर स्थित बैंक कार्यालय और सर्वर कक्ष में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लगी।

मुंबई के मानखुर्द-घाटकोपर रोड स्थित कुर्ला स्क्रैप कपाउंड में मंगलवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब 6 बजे गोदाम से आग की लपटों को उठता देख स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को यहां भेजा गया है।

आग 4,000 वर्ग फुट के भूतल क्षेत्र में फैल गई। दमकल विभाग को सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘किसी के अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।’’

अधिकारी ने बताया कि पानी के टैंकर सहित दमकल विभाग की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

तेज हवा के कारण बढ़ रही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के तीन विमानों को तुरंत मौके पर भेजा गया था। इसके अलावा दमकल की छह गाड़ियां, जम्बो टैंकर, तीन पानी के टैंकर, दो फोम टेंडर और एक एम्बुलेंस मौके पर तैनात किए गए थे।