Diwali 2020: मिट्टी का 'जादुई दीया' 24 से 40 घंटे तक लगातार जला सकते हैं, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: November 6, 2020 07:30 PM2020-11-06T19:30:14+5:302020-11-06T19:41:36+5:30

Next

छत्तीसगढ़ के एक कुम्हार ने मिट्टी का एक ऐसा दीया बनाया है जो पूरे एक दिन तक लगातार जल सकता है। आमतौर पर कोई भी दीया दो से तीन घंटे जलता है । (फोटो: ANI)

हालांकि अशोक चक्रधारी ने जो काम किया है, अब उसकी सराहना सभी कर रहे हैं। अशोक बस्तर जिले के कोंडागांव में रहते हैं। दीपावली का मौका है । (फोटो: ANI)

ऐसे में उनके डिजायन किए गए इस नए दीये को लेकर भारी मांग हो रही है। (फोटो: ANI)

'द बेटर इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के बाद लोग उन्हें इस दीये के लिए ऑर्डर दे रहे हैं । (फोटो: ANI)

सोशल मीडिया पर भी इस खास मिट्टी के दीये की खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के खास दीये में 24 घंटे से 40 घंटे तक लगातार जलने की क्षमता है । (फोटो: ANI)

ऐसा इसलिए कि दीये में तेल की पहुंच बनाए रखने के लिए इसे आम दीयों से अलग डिजायन किया गया है। इसमें दीये के ठीक ऊपर एक अलग आकृति बनाई गई है, जिसमें अतिरिक्त तेल को रखा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इससे निश्चित समय के बाद तेल उतरकर दीये में आ जाता है । (फोटो: ANI)