1 / 8सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा, निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो, है जनमानस से लगाव तुम्हारा।2 / 8तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत, हर काम तेरा कमाल है है तहेदिल से आभार तुम्हारा, तू इन्सानियत की मिसाल है।3 / 8ना रातों को सो रही हो, ना अपने दुखो में रो रही हो। निजी सुखो को त्याग कर, है देश से जुड़ाव तुम्हारा। बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो, है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा।4 / 8ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो, इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो कर रही तुम सबका इलाज हो, इस धरा पर तुम महान हो जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो, तुम्हारे कर्तव्यों को बारम्बार प्रणाम हो।5 / 8जीवन की डोर हो तुम जीवन संचार हो तुम करती नैया पार हो तुम नर्स नहीं भगवान हो तुम6 / 8तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो नर्स सब कहते हैं पर मेरे लिए तुम ही हो भगवान...7 / 8नर्स से बड़ा कोई संसार में इसकी कहानी है अपार नर्स से बड़ा कोई धर्म महीन इसमें समाए तीनों संसार8 / 8नर्स से बड़ा गुरु कोई नही नर्स कभी सलाह गलत देती नहीं चाहे दुर्योधन हो या अर्जुन