Independence Day 2020: आन, बान और शान तिरंगा, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में खुशी की लहर, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 15, 2020 04:49 PM2020-08-15T16:49:34+5:302020-08-15T16:49:34+5:30

Next

जम्मू और कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने #IndependenceDay2020 के अवसर पर श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

लेह : लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने ध्वजारोहण किया।

दिल्ली: #IndependenceDay2020 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

हरियाणा : #IndependenceDay2020 के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

दिल्ली: #IndependenceDay2020 के अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

दिल्ली: #IndependenceDay2020 के अवसर पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गृह मंत्री अमित शाह ने झंडातोलन किया। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के संवेदनशील लाल चौक और आसपास के इलाकों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की महिला कर्मियों की तैनाती की गई। युद्धक पोशाक पहने और बंदूक ली हुई इन महिला कर्मियों की तैनाती कोठीबाग पुलिस थाना क्षेत्र में की गई जिसमें वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक आता है। रेजीडेंसी रोड के लैमबर्ट लेन पर तैनात एक महिला सिपाही ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा, ‘‘ हम सीआरपीएफ की 232वीं बटालियान से हैं। हमने पहले भी कानून-व्यवस्था संभालने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी ड्यूटी की है...लिहाजा यह हमारे के लिए नया नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह पुरुष सहकर्मियों से खुद को कमतर नहीं मानती क्योंकि उनको भी समान प्रशिक्षण दिया गया है। गौरतलब है कि महिला कर्मी अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए घाटी आई थीं जिसे कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया।

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने #IndependenceDay2020 के अवसर पर ध्वजारोहण किया।

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया।

दिल्ली : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया।

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और जितेंद्र सिंह अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण करते हुए।

आंध्र प्रदेश CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने #स्वतंत्रतादिवस  के अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम, विजयवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 74 वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर प्रगति भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के महल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ स्वयंसेवक भी मौजूद थे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी । आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमीबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें नागपुर महानगर के सहसंघचालक श्रीधर गाडगे मुख्य अतिथि होंगे। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया। पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी (92) पिछले कई दशकों से राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं।