Harmandir Sahib: हरमंदिर साहिब में उत्सव, स्वर्ण मंदिर को सजाया गया, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2020 03:21 PM2020-11-03T15:21:36+5:302020-11-03T15:24:20+5:30

Next

अमृतसर में गुरु रामदास के 'प्रकाश पर्व' पर आज हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में उत्सव मनाया गया। श्री हरमंदिर साहिब में सोमवार को श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कोरोना काल के दौरान पहली बार प्रकाश पर्व मनाने सचखंड में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया।

मुख्य भवन से लेकर श्री अकाल तख्त साहिब तक लाइन में लगे श्रद्धालु सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे। 

श्रीगुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश उत्सव मनाने के लिए इसे राष्ट्रीय पर्व घोषित किया है। गुरु रामदास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था।

माथा टेकने पहुंचे एक श्रद्धालु परिवार ने श्री हरमंदिर साहिब में 290 ग्राम सोने का छब्बा भेंट किया।

सिख धर्म के प्रचारक भाई इकबाल सिंह के साथ पहुंचे सुरिंदरपाल सिंह और उनकी मां विपिन प्रीत कौर ने श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य भवन में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह को यह छब्बा सौंपा।

सचखंड में कीर्तन करने वालों हजूरी रागी जत्थों के लिए भी इस परिवार ने सोने का बना एक हारमोनियम भेंट किया।