1 / 6गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसमें चार लोग घायल हो गए और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है।2 / 6पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।3 / 6पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाहर निकाली गई गीता नाम की महिला ने बताया कि उनके पति और 8 साल के बच्चे सहित उनका पूरा परिवार अंदर फंसा हुआ है।4 / 6ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार को रात को करीब 9 बजे दो बिल्डिंगें भरभराकर गिर गईं थीं5 / 6जिसमें करीब 4 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 10 शव निकाले गए।6 / 6माना जा रहा है कि निर्माणाधीन इमारतों में अच्छे सामान का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। जिसकी वजह से बारिश में इमारतें भरभराकर गिर जाती है।