Phase 4 Voting: सुबह जल्दी वोट डालने वालों को मुफ्त पोहा-जलेबी और आइस्‍क्रीम, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: May 13, 2024 04:34 PM2024-05-13T16:34:39+5:302024-05-13T16:42:55+5:30

Next

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह जल्दी जागकर मतदान करने वाले करीब 3,000 लोगों को एक मशहूर चाट-चौपाटी में पोहा-जलेबी का मुफ्त नाश्ता परोसा गया।

इस चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए यह "लजीज" पहल की।

चाट-चौपाटी "56 दुकान" के व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि सुबह सात बजे से 09:30 बजे के बीच मतदान करने वाले करीब 3,000 लोगों को इस चाट-चौपाटी पर मुफ्त पोहा और जलेबी परोसी गई।

उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं को चाट-चौपाटी के पांच प्रतिष्ठानों के जरिये मुफ्त नाश्ता परोसा गया।

शर्मा ने कहा,‘‘लोगों की भीड़ इतनी थी कि उन्हें नाश्ता परोसने में करीब पांच क्विंटल पोहा खप गया।’‘ उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पोहा-जलेबी के साथ आइसक्रीम भी निःशुल्क परोसी गई।