1 / 8 PM Modi इन तस्वीरों में Mamallapuram के बीच पर सुबह की सैर का लुफ्त उठाते दिख रहें हैं।2 / 8साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के तटीय कस्बे महाबलिपुरम में बीच पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।3 / 8बीच पर पीएम मोदी सुबह-सुबह सफाई करते दिखें।4 / 8ये सफाई अभियान तकरीबन आधे घंटे तक चला।5 / 8 ट्विटर पर My PM ट्रेंड कर रहा है, और इस ट्रेंड के साथ लोग पीएम मोदी की तरीफ भी कर रहे हैं।6 / 8पीएम मोदी ने लिखा कि हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे हैं।7 / 8बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात ममल्लापुरम में हुई थी।8 / 8प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में ही हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है।