Delhi Metro:होली के दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस सहित सभी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, जानें कितने बजे से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: March 7, 2023 12:19 PM2023-03-07T12:19:49+5:302023-03-07T12:22:27+5:30

Next

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने होली के दिन यानी 8 मार्च को मेट्रो की टाइमिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डीएमआरसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि “होली के त्योहार के दिन यानी आठ मार्च, 2023 को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।”

डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं उस दिन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

आठ मार्च को दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी पूर्ववत शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली पुलिस ने भी होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस का कहना है कि त्योहार के दिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है, "8 मार्च को होली के पर्व के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करें और खुशियों के पर्व का आनंद लें।"