Cyclone Amphan: बंगाल-ओडिशा हाई अलर्ट पर, दोपहर बाद तट से टकराएगा अम्फान, समुद्र में उठेंगी 4-5 फीट ऊंची लहरें
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: May 20, 2020 12:08 IST2020-05-20T12:08:34+5:302020-05-20T12:08:34+5:30
चक्रवाती तूफान अम्फान के पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के बीच दीघा और हटिया द्वीप के बीच से गुजरने की संभावना है। दोपहर बाद ये तट से टकरा सकता है।
ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि अम्फान पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है और 18-19 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से आगे बढ़ रहा है।
तूफान पश्चिम बंगाल में सुंदरवन के करीब शाम तक टकरायेगा। अगले 4 से 6 घंटे अहम रहने वाले हैं।
भारत मौसम विभाग ने बताया कि इस ‘महा चक्रवाती तूफान’ के 20 मई दोपहर या शाम में पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान हवाओं की रफ्तार पहले 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने एवं इसके बाद और भी अधिक तेज होकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे के उच्च स्तर को भी छू जाने की प्रबल संभावना है।
चक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए कल सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
एयरपोर्ट पर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष उड़ानें संचालित की जा रही थी।