तस्वीरों में देखिए अमृतसर रेल हादसे का खौफनाक मंजर, 150 मीटर तक छितरा गए लोग

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 20, 2018 11:42 AM2018-10-20T11:42:15+5:302018-10-20T11:46:12+5:30

Next

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम रावण दहन का नजारा देख रहे सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।

इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।

अमृतसर के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे।

पटाखों की तेज आवाज के बीच अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू रेलगाड़ियां आ गई।

जब तक लोगों को कुछ समझ आता, चंद सेकंड में ही हर तरफ खून ही खून फैल गया।

न के ड्राइवर को हिरासत में लेकर हादसे के बारे में पूछताछ की गई।

ड्राइवर का कहना है कि सिग्नल ग्रीन था और इस वजह से उसे यह अंदाजा नहीं था कि पटरी पर इतने लोग खड़े हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह आज इजराइल दौरे पर जाने वाले थे। उन्होंने अपना दौरा रद्द करके अमृतसर के लिए रवाना हो चुके हैं।