1 / 12हॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बलुची इन दिनों अपनी कई पुरानीं तस्वीरों के चलते सुर्खियों में हैं।2 / 1254 साल की उम्र में भी मोनिका बेहद खूबसूरत और बोल्ड हैं।3 / 12मोनिका अपने अब तक फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में देकर फैंस के दिलो पर राज कर चुकी हैं।4 / 12मोनिका को इन तस्वीरों में देखने के बाद एक ही बात याद आती है, 'Age Is Just a Number'5 / 12बता दें बेलुची ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1990 के दशक की शुरूआत में की थी।6 / 12मोनिका साल 1992 में, ब्रैम स्टोकर्स ड्रेकुला में, पहली बार ड्रेकुला की दुल्हन के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आईं थी।7 / 12इसके बाद साल 2000 में आई उनकी फिल्म मलेना में मोनिका का किरदार काफी चर्चा में रहा था।8 / 12बता दें कि मोनिका बलूची मूलत: इटली की निवासी हैं।9 / 12मात्र 13 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग करियर में अपनी शुरुआत की थी।10 / 12बता दें साल 1999 में मोनिका ने एक्टर विन्सेन्ट कैसेल से शादी की थी, दोनों के 2 बच्चें भी हैं।11 / 12लेकिन साल 2013 में दोनों अपने तलाक को लेकर खुलासा कर दिया था।12 / 12मोनिका इस तस्वीर में टॉपलेस नजर आ रही हैं।