1 / 9'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की एक्ट्रेस किएरा नाइटली अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।2 / 9उनकी इन दिलकश और बोल्ड तस्वीरों को एक बार अगर कोई देख लो तो चाहकर भी अपने नजरे न हटा पाए।3 / 9किएरा सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव ना रहती हों, इसके बावजूद उनकी कई तस्वीरें मीडिया में वायरल हो ही जाती हैं।4 / 9किएरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'इनोसेंट लाइज' से की थी।5 / 9हॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं किएरा टेलेविज़न इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।6 / 9किएरा ने साल 2006 में एक्टिंग से ब्रेक लिया था, इसके बाद किएरा ने घूमने के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित किया था।7 / 9जुलाई 2014 में प्रेस से बात करते हुए, उन्होंने समझाया कि ऐसा लगता है कि वह अपने करियर के पहले चरण के अंत तक पहुंच गई थीं और 2014 किएरा में फिर से फिल्मों में एक्टिंग की शुरूआत की थी।8 / 9इस तस्वीर में किएरा बेहद खूबसूरत और सेक्सी नजर आ रही हैं।9 / 9किएरा अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं।