1 / 9टीवी की इस हॉट एक्ट्रेस रेहाना पंडित ने इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचाया हुआ है।2 / 9हाल ही में रेहाना ने अपनी बेहद बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।3 / 9रेहाना जल्द ही टीवी सीरियल 'मनमोहिनी' में नजर आने वाली हैं, इस सीरियल में रेहाना एक चुड़ैल का किरदार निभा रही है।4 / 9सीरियल की कहानी पर एक नजर डालें तो जस्थान के एक किले में कैद एक चुड़ैल अपने बिछड़े प्रेमी लौटने का इंतजार था और कई जन्मों के बाद उसका प्रेमी लौट आता है और उसे पाने के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार है।5 / 9बता दें 27 नवम्बर को इस सीरियल की शुरुआत हो चुकी है और सोशल मीडिया पर रेहाना से उससे जुडी एक तस्वीर भी शेयर की है।6 / 9इससे पहले रेहाना स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज़' में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।7 / 9रेहाना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की, लेकिन आज रेहाना टीवी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना चेहरा है।8 / 9ब्लैक कलर की इस सेक्सी ड्रेस में रेहाना की अदाओं का कोई भी दीवाना हो जाएगा।9 / 9रेहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, फैंस के बीच उन्हें लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है।