1 / 8सुनकर और देखकर आपको थोड़ी हैरानी होगी कि मॉडल मारा मार्टिन ने हाल ही में रैंपवॉक की है।2 / 8यह रैंपवॉक मारा ने अपनी बेटी को गोद में लेकर ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए की है।3 / 8बता दें स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो में दर्शक मारा को देख दंग रह गए थे।4 / 8बता दें रैंपवॉक करने के बाद मारा बे स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैगजीन को धन्यवाद भी दिया है।5 / 8मार्टिन ने रैंपवॉक के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।6 / 8जैसे ही उन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किया तभी उनकी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।7 / 8मारा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।8 / 8मिशिगन की रहने वाली मार्टिन उन 16 फाईनलिस्ट में शामिल थीं। जिन्हें मियामी स्वीम वीक के लिए स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैगजीन के लिए चुना गया था।