1 / 8दिशा पाटनी के महज 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर अंडरगार्मेंट्स में एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसके बाद उनके फैंस ने दिशा को जमकर लताड़ लगाई है।2 / 8ऐसा नहीं है कि दिशा ने पहली बार इस तरह बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहली बार शेयर की हैं।3 / 8दिशा इससे पहले भी कई बार अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेर चुकी हैं।4 / 81 घंटे पहले शेयर की गई दिशा की तस्वीर पर अब तक 6 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।5 / 8वैसे इन दिनों दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं।6 / 8इस फिल्म में दिशा के अपोजिट सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आएंगे।7 / 8हाल ही में दिशा बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2018 के दौरान गाढ़े रंग का गुलाबी लहंगे में नजर आईं थी, इस लुक में दिशा को देख सभी की निगाहें उन्ही पर थीं।8 / 8दिशा ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से कदम रखा था।