1 / 8जैकलीन फर्नांडिस का बर्थडे आज (11 अगस्त) है। 1985 में जन्मीं जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं।2 / 8श्रीलंका से बॉलीवुड तक आज उनका सिक्का चलता है। 2009 में 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इतने सालों में और भी हॉट एंड बोल्ड हो गई हैं।3 / 8बचपन से ही जैकलीन का रुझान फिल्मों और अभिनय की तरफ था। इसी के चलते महज 14 साल की उम्र में उन्होंने एक कार्यक्रम को होस्ट तक किया था।4 / 8उन्होंने खुद एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं।5 / 8जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन से की। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने श्रीलंका के एक टीवी रिपोर्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और साथ में मॉडलिंग भी करने लगीं।6 / 8अपनी मॉडलिंग के चलते वह 2009 में भारत आईं। भारत आने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। 7 / 8हुत कम ही फैंस को पता है कि एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा जैकलीन को खाना बनाना भी काफी पसंद है।8 / 8इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री कर चुकी हैं। उनकी नजर कुकिंग एक अच्छी थैरेपी है और श्रीलंकाई मूल की होने की वजह से उनके डायट में मछली जरूर शामिल होती है।