1 / 8पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे वैसे तो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर एरियाना अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।2 / 8हाल ही एरियाना का म्यूजिक वीडियो 'थैंक यू, नेक्स्ट' रिलीज़ हुआ है। बता दें इस गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।3 / 8जब यह गाना रिलीज़ हुआ तो महज आधे घंटे में इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा।4 / 8सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने के रिलीज़ हुए कमेंट्स और लाइक्स की लाइन लग गई थी। इस गाने पर अब तक 4 लाख 94 हजार से ज्यादा दर्शक कमेंट कर चुके हैं।5 / 8एरियाना के इस म्यूजिक वीडियो 'थैंक यू, नेक्स्ट' में क्रिस जैनर का कैमियो भी है।6 / 8अभी कुछ महीने पहले एरियाना जिस इंसान को डेट कर रही थी, उनका महज 26 साल की उम्र में निधन हो गया था।7 / 8बता दें वह इंसान कोई और बल्कि रैपर मैक मिलर थे, एरियाना और मैक ने करीबन 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।8 / 8इस तस्वीर में एरियाना की इन हसीन अदाओं को आप बखूबी देख सकते हैं।