1 / 5हर साल बारिश होने के बाद जो पानी जमा हो जाता है, उसके बाद डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने लगती है, ऐसे में र दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, भूख का कम होना, उल्टी आना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर पर संपर्क करें।2 / 5वैसे तो डेंगू का मच्छर दिन के समय ही काटता है, लेकिन अगर रात में लाइट जल रही हो तो यह मच्छर आपको अपना शिकार बना सकता है।3 / 5इस बात को जानकर हैरानी होगी की डेंगू का मच्छर एक बार में 100 के करीब अंडे दे सकता है, यह मच्छर करीबन 2 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है।4 / 5सर्वे के मुताबिक यह सामने आया है कि 41 फीसदी मच्छर प्लास्टिक के ड्रम और कंटेनर में ही पैदा होते हैं।5 / 5ज्यादातर लोगों के यह मानना है कि डेंगू में प्लेटलेट्स की कमी से मौत होती है, लेकिन इस बात बहुत कम लोग जानते है कि मौत का असली कारण कैपिलरी लीकेज होता है।