Maharashtra report 84 new Covid-19 cases in Thane district
महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 84 नये संक्रमित मिले By संदीप दाहिमा | Published: September 14, 2022 12:51 PM2022-09-14T12:51:18+5:302022-09-14T12:56:43+5:30Next Next महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 84 नये मामले सामने आने के साथ अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,44,001 तक पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नये मामलों के साथ ही जिले में कोविड-19 के 1,069 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि ठाणे में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 11,956 पर स्थिर रही। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 7,31,645 मरीज बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। पहले के मुकाबले अब कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं।टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCoronavirus in MaharashtraCOVID-19 IndiaCoronavirusशेअर :