1 / 7बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यू यॉर्क में हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर का इलाज करा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कैंसर से पीड़ित होने की खबर थी। वो कसार अपने इलाज से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। 2 / 7कमाल राशिद खान यानि केआरके ने हाल हे में फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की थी कि वे पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि वो स्टमक कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। 3 / 7अभिनेता इरफान खान न्यूरो-एंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं। इरफान लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं। यह आंत का कैंसर होता है। इरफान ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी दी थी। 4 / 7लीजा रे लीजा रे भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने इससे किसी फाइटर की तरह वापसी की और आज वो फिर से बिल्कुल पहले की तरह हैं।5 / 7मनीषा कोइराला मनीषा कोइराला भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। 2012 में मनीषा के कैंसर की खबर आई थी।6 / 7निर्देशक अनुराग बासु को साल 2004 में ब्लड कैंसर पाया गया था। अनुराग को डॉक्टर ने सिर्फ दो महीने का वक्त भी बता दिया था। इसके बावजूद उन्हेांने न सिर्फ इस बीमारी को हराया ।7 / 7युवराज सिंह लंग कैंसर का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने अमेरिका में कैंसर का इलाज कराया और आज वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।