1 / 5अपने चेहरे के रंग को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा दही ले। अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिलावट को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।2 / 5अगर आप अपने रंग को गोरा करना चाहते हैं तो प्रतिदिन सुबह नाश्ते में एक गिलास गाजर का जूस पिए। गाजर के जूस में भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के खून को साफ और शुद्ध बनाने का कार्य करते हैं।3 / 5ऑयली स्किन और नार्मल स्किन के लोगों को संतरे के छिलके से बना फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने के लिए संतरे के छिलके को उतार कर इसे तेज धूप में सूखा ले।4 / 5नमक वाला पानी आपके चेहरे के लिए एक टोनर की तरह काम करता है। यह चेहरे को प्राकृतिक रूप से चिकना और फ्रेश करता है। आप नमक के पानी को एक टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने में आपकी काफी मदद करता है। 5 / 5नमक आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्सिफाई करके आपकी स्किन से विषाक्त पदार्थों को निकाल देता है जिससे आपको यंग लुक देखने को मिलता है। नमक के अवशोषण वाले गुण चेहरे को हमेशा जवां रखते हैं।