कोरोना वायरस: का असर पैरासिटामोल सहित ये दवाएं हुई 70% महंगी, देखें लिस्ट

By शैलेष कुमार | Published: February 20, 2020 07:25 AM2020-02-20T07:25:46+5:302020-02-20T07:25:46+5:30

Next

कोरोना वायरस से भारत में 70 फीसदी महंगी हुई जरूरी दवाएं।

देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल के ही दाम 40 फीसदी बढ़ गये हैं।

बैक्टीरिया की वजह होने वाले गले, दांत और कान आदि के संक्रमण के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक दवाई एजिथ्रोमाइसिन की ही कीमत 70 फीसदी तक बढ़ गयी है।

निमूस्लाइड के एक डिब्बे की कीमत 85 से बढ़कर 118 रुपये हो गई है।

वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला एन-95 मास्क अधिकतर जगहों पर नहीं मिल रहा है।

500एमएल वाले सेनिटाइजर की कीमत 230 से बढ़कर 350 रुपये हो गई है।

नेबुलाइजर के दाम 1080 से बढ़कर 1208 रुपये हो गए हैं।