1 / 7लस्सी पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है लस्सी शरीर को ठंडक पहुंचाती है गर्मी के मौसम में आप कोल्ड्रिंक की जगह आप इसे पी सकते हैं।2 / 7लस्सी में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर की लिए बेहद फायदेमंद हैं।3 / 7एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए आप लस्सी का सेवन कर सकते हैं।4 / 7कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोज एक गिलास लस्सी पी सकते हैं।5 / 7भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लस्सी एक अच्छा आप्शन है, लस्सी शरीर के तापमान को कम करता है।6 / 7वजन कम करने में भी लस्सी फायदेमंद है क्यों की इसमें काफी कम मात्रा में फैट और कैलोरी होती है।7 / 7हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आप लस्सी का सेवन कर सकते हैं।